एथेंस, तीन अप्रैल (एपी) तुर्किये से प्रवासियों को लेकर यूनान के एक नजदीकी द्वीप पर जा रही नाव बृहस्पतिवार सुबह डूब गई, जिससे तीन बच्चों सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। यूनान के तट रक्षक ने यह जानकारी दी।
तुर्किये के अधिकारियों ने बताया कि इसी क्षेत्र में एक और नौका डूबने की घटना हुई, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई।
ये दोनों दुर्घटनाएं कथित तौर पर यूनान के द्वीप लेस्बोस और तुर्किये तट के बीच एजियन सागर के संकीर्ण क्षेत्र में कई घंटों के अंतराल पर हुईं। दोनों पक्षों को एक-दूसरे के बचाव प्रयासों के बारे में जानकारी नहीं थी।
यूनान के तट रक्षक ने बताया कि प्रवासियों को ले जा रही एक नाव पानी में डूबने लगी और 23 लोगों को बचा लिया गया तथा तीन महिलाओं, दो लड़कों, एक लड़की और एक पुरुष के शव बरामद किए गए।
बचे हुए लोगों को द्वीप पर एक प्रवासी शिविर में ले जाया गया। खोज और बचाव अभियान बृहस्पतिवार दोपहर तक जारी रहा क्योंकि नाव पर सवार लोगों की सही संख्या स्पष्ट नहीं थी।
बताया गया है कि इलाके में मौसम अच्छा था। नौका में सवार लोगों की राष्ट्रीयता का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
वहीं, एक अन्य घटना में तुर्किये में कानक्काले गवर्नर कार्यालय ने कहा कि तुर्किये तट रक्षक को एक प्रवासी नाव से मदद के लिए आपातकालीन कॉल प्राप्त हुई और उन्होंने तीन नावों व एक हेलीकॉप्टर को इस काम में लगाया।
बयान में कहा गया है कि नौ शव बरामद कर लिए गए हैं और एक लापता व्यक्ति की तलाश जारी है, जबकि 25 लोगों को बचा लिया गया है।
एपी
शुभम पवनेश
पवनेश