यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ की हत्या के संदिग्ध पर हथियार, जालसाजी, अन्य मामले दर्ज |

Ankit
2 Min Read


अल्तूना (अमेरिका), 10 दिसंबर (एपी) यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ की अमेरिका के मैनहट्टन में निर्मम हत्या के मामले में सोमवार को एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


पेंसिल्वेनिया में मैकडोनाल्ड के एक ग्राहक ने संदिग्ध को देखा था जिसके पास अधिकारियों ने बंदूक, नकाब और हमले से संबंधित कुछ लिखा हुआ पाया।

अल्तूना के रेस्तरां में हुई इस घटना ने जांच में नाटकीय मोड़ ला दिया।

पुलिस ने बताया कि मेरीलैंड के एक प्रमुख रियल एस्टेट परिवार से संबंध रखने वाले, आइवी लीग से स्नातक 26 वर्षीय लुइगी निकोलस मैंगियोन के पास एक बंदूक थी और माना जाता है कि पिछले बुधवार को ब्रायन थॉम्पसन की गोली मारकर हत्या करने में इसी बंदूक का इस्तेमाल किया गया था। साथ ही उससे कुछ ऐसी बातों की भी जानकारी मिली थी, जिनसे पता चलता है कि उसके मन में अमेरिका के उद्योग जगत के प्रति आक्रोश था।

अदालत के ऑनलाइन जारी दस्तावेज के अनुसार, सोमवार देर रात मैनहट्टन के अभियोक्ताओं ने मैंगियोन के खिलाफ हत्या के और अन्य आरोप दायर किए।

वह पेंसिल्वेनिया की जेल में बंद है, जहां उस पर बिना लाइसेंस के बंदूक रखने, जालसाजी करने और पुलिस को गलत पहचान पत्र देने के मामले दर्ज हैं।

अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, मैंगियोन मैकडॉनल्ड्स के पीछे नीले रंग का मेडिकल मास्क पहने हुए बैठा था और लैपटॉप कंप्यूटर को देख रहा था। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) के उपायुक्त काज डॉट्री ने बताया कि एक ग्राहक ने उसे देखा और एक कर्मचारी ने 911 पर कॉल किया।

अल्तूना पुलिस अधिकारी टायलर फ्राई ने कहा कि जब संदिग्ध ने अपना मास्क हटाया तो उन्होंने और उनके साथी ने उसे तुरंत पहचान लिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसके बारे में दोबारा नहीं सोचा। हम जानते थे कि वही संदिग्ध है।’’

एपी सुरभि मनीषा

मनीषा



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *