वाशिंगटन, 27 फरवरी (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि अगर यूक्रेन पर मॉस्को के आक्रमण को समाप्त करने के लिए कोई समझौता हो जाता है तो रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन अपना वादा निभाएंगे।
ट्रंप ने कहा कि ‘रूस के धोखे’ के अनुभव से गुजरने के बाद उन्हें विश्वास हुआ है कि वह यूक्रेन में युद्ध के बारे में बातचीत में पुतिन पर भरोसा कर सकते हैं।
राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के पहले कार्यकाल की शुरुआत में, रिपब्लिकन नेता को विशेष अधिवक्ता के नेतृत्व में जांच का सामना करना पड़ा था, जिसमें ‘व्हाइट हाउस’ के लिए 2016 के उनके अभियान में रूसी हस्तक्षेप की एफबीआई जांच की जांच की जा रही थी।
ट्रंप ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर के साथ बैठक की शुरुआत में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।
स्टार्मर ने महाराजा चार्ल्स की ओर से ट्रंप को राजकीय यात्रा का निमंत्रण दिया, जिसे ट्रंप ने स्वीकार कर लिया।
एपी यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल