न्यूयार्क, 27 सितंबर (एपी) यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन को लेकर बढ़ते सवालों के बीच राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की।
जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारा एक समान विचार है कि यूक्रेन में युद्ध को रोकना होगा और पुतिन नहीं जीत सकते।’’
शुक्रवार को एक सम्मेलन कक्ष में एक साथ पहुंचने के बाद ट्रंप ने कहा, ‘‘हम आज भी एक साथ हैं और यह बहुत अच्छा संकेत है।’’
यह बैठक न्यूयॉर्क में ट्रंप टॉवर में हो रही है। इससे एक दिन पहले ट्रंप की डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने यूक्रेन के नेता से मुलाकात की थी और अटूट समर्थन व्यक्त किया था।
ट्रंप यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन की आलोचना करते रहे हैं तथा वाशिंगटन को अपनी सेना को हथियार और धन मुहैया कराने के लिए राजी करने के लिए जेलेंस्की को ‘‘सेल्समैन’’ कहकर उपहास उड़ाते रहे है।
एपी
देवेंद्र माधव
माधव