कीव, 23 अगस्त (भाषा) यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि भारत यूक्रेन की राष्ट्रीय संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है ।
उन्होंने कहा कि भारत का समर्थन ‘अहम’ है क्योंकि दुनिया में सभी को संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र का समान रूप से सम्मान करना चाहिए।
जेलेंस्की ने मोदी के साथ बातचीत के बाद ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ आज इतिहास रचा गया। हमारे देश की आजादी के बाद से हमारे स्वतंत्रता दिवस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार यूक्रेन की यात्रा की है।’’
मोदी विशेष ट्रेन से आज सुबह कीव पहुंचे । यूक्रेन के 1991 में आजाद होने के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली यूक्रेन यात्रा है।
जेलेंस्की ने कहा कि मेडिकल शिक्षा, कृषि सहयोग, मानवीय संबंध और संस्कृति पर भारत और यूक्रेन के बीच चार दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये गये।
जेलेंस्की ने कहा कि इस यात्रा के बाद, ‘‘हम रणनीतिक साझेदारी, द्विपक्षीय व्यापार और निरंतर सैन्य-तकनीकी सहयोग के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक संयुक्त वक्तव्य पर भी सहमत हुए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत यूक्रेन की राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है। और यह महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया में हर किसी को संयुक्त राष्ट्र चार्टर का समान रूप से सम्मान करना चाहिए।’’
भाषा राजकुमार अविनाश जोहेब
जोहेब