हमीरपुर, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन नामजद और दो अज्ञात सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि नगर थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 21 वर्षीय युवती खेत में शौच के लिए गई थी, जहां उससे पांच लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद तीन नामजद और दो अज्ञात सहित पांच लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि मामले के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र