ठाणे, दो अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नौकरी का झांसा देकर 19 वर्षीय युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति और उसके वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी सुरेंद्र पाटिल ठाणे जिले के डोंबिवली के पास ठाकुर्ली का रहने वाला है और सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर रील व ‘शॉर्ट वीडियो’ बनाने के लिए जाना जाता है।
नासिक की रहने वाली पीड़िता ने मानपाड़ा थाने में अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पाटिल ने उसे मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ 16 फरवरी से 29 मार्च के बीच दुष्कर्म किया।
प्राथमिकी के अनुसार, युवती की पाटिल से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। एक दिन उसने युवती को अपने कार्यालय बुलाया। वहां पहुंचने पर उसने बंदूक दिखाकर युवती को डराया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। उसने युवती के माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दी।
दर्ज मामले के मुताबिक, पाटिल ने 29 मार्च को युवती को धमकाया कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उससे संबंधित ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर साझा कर देगा। उसने युवती को जबरदस्ती अपने कार्यालय में आने के लिए मजबूर किया, उसके साथ छेड़छाड़ की और उसके विरोध करने पर हमला किया। जब युवती कार्यालय से बाहर जाने लगी, तो पाटिल और उसके वाहन चालक ने अपमानजनक तरीके से युवती की तलाशी ली और उसके कपड़े उतार दिए।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने पाटिल और उसके वाहन चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (दुष्कर्म), 74 (महिला की गरिमा भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 351(2) (आपराधिक साजिश) और 3(5) (सामान्य आशय) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा, उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धाराएं भी लगाई गई हैं।
पाटिल ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि शिकायत झूठी है और यह पैसे ऐंठने की साजिश के तहत दर्ज कराई गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पाटिल पहले से ही एक लाइसेंसी हथियार के दुरुपयोग, मानपाड़ा थाने में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर रील बनाने और अपने वीडियो में बड़ी मात्रा में नकदी दिखाने के मामलों की जांच का सामना कर रहा है।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल