भुवनेश्वर, दो अप्रैल (भाषा) शहर में बुधवार को एक युवती को चार लोगों के साथ मिलकर अपने ही ‘लिव-इन पार्टनर’ का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
युवती ने अपने ‘लिव-इन पार्टनर’ के साथ झगड़े के बाद यह कदम उठाया।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात खारवेल नगर थाने में फोन के माध्यम से सूचना मिली कि सोमनाथ स्वैन (28) का अपहरण कर लिया गया है और उसके परिवार से उसकी रिहाई के लिए 10 लाख रुपये फिरौती देने की मांग की गई।
इसने कहा कि यह सूचना सोमनाथ की बहन अंजिता नायक ने दी थी, जिसने पुलिस को बताया कि सोमनाथ की ‘पार्टनर’ प्राप्ति शर्मा (23) को इस बारे में जानकारी हो सकती है।
पुलिस आयुक्त एस. देव दत्ता सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फोन डेटा की मदद से छह घंटे के भीतर मामला सुलझा लिया गया और जमशेदपुर निवासी प्राप्ति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सोमनाथ पिछले तीन वर्षों से प्राप्ति के साथ झारपड़ा में रह रहा था।
पुलिस ने बताया कि सोमनाथ को शक था कि प्राप्ति का किसी और आदमी से संबंध है, जिसको लेकर 30 मार्च को उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान सोमनाथ ने प्राप्ति पर हमला कर दिया, जिसके बाद प्राप्ति ने अपनी बड़ी बहन को घटना के बारे में बताया।
इसने कहा कि उसकी बड़ी बहन ने अपने कथित प्रेमी आकाश को घटना के बारे में बताया, जो अपने तीन साथियों के साथ कार में सोमनाथ के घर पहुंचा और उसका अपहरण कर लिया।
पुलिस के अनुसार, पांच लोगों को गिरफ्तार करने के अलावा अपराध में प्रयुक्त दो कारों के साथ आठ मोबाइल फोन, एक लकड़ी की छड़ी और एक लकड़ी का तख्ता भी जब्त कर लिया।
भाषा यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल