यश राठौड़ का शतक, विदर्भ ने उत्तराखंड के खिलाफ 326 रन बनाये |

Ankit
2 Min Read


देहरादून, 26 अक्टूबर (भाषा) यश राठौड़ (135 रन) के चौथे प्रथम श्रेणी शतक से पिछले सत्र की उप विजेता विदर्भ ने शनिवार को यहां उत्तराखंड के खिलाफ ग्रुप बी रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मुकाबले के शुरूआती दिन पहली पारी में 326 रन का मजबूत स्कोर बनाया।


दो बार की रणजी चैम्पियन विदर्भ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरूआती सत्र में 64 रन तक तीन विकेट गंवा दिये।

राठौड़ और दानिश मालेवार (56 रन) ने 117 रन की भागीदारी निभाकर टीम को 181 रन तक पहुंचाने में मदद की। लेकिन उत्तराखंड के बायें हाथ के अनुभवी स्पिनर स्वप्निल सिंह ने दानिश को आउट कर इस भागीदारी का अंत किया।

स्पिनरों के मुफीद पिच पर विदर्भ के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट हो गये लेकिन राठौड़ ने टिककर खेलना जारी रखा। राठौड़ ने 195 गेंद की पारी के दौरान 16 चौके जड़े। ऑफ स्पिनर अवनीश सुधा ने राठौड़ को अपना शिकार बनाया। वह आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज रहे।

मालेवार ने 116 गेंद में पांच चौके से 56 रन का योगदान दिया।

विशाखापत्तनम में एस राशिद (69 रन), हनुमा विहारी (66 रन) और श्रीकर भरत (65 रन) के अर्धशतकों से आंध्र ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ स्टंप तक छह विकेट पर 295 रन बनाये।

जयपुर में राजस्थान के खिलाफ गुजरात ने प्रियांक पंचाल (110 रन) के शतक और आर्या देसाई(86 रन) के अर्धशतक से सात विकेट पर 285 रन बना लिये।

हैदराबाद में पुडुचेरी के खिलाफ हैदराबाद ने तन्मय अग्रवाल के नाबाद 152 रन और रोहित रायुडू के नाबाद 62 रन की बदौलत स्टंप तक एक विकेट पर 290 रन बनाकर शानदार शुरूआत की। अभिरथ रेड्डी ने 68 रन बनाये।

भाषा नमिता पंत

पंत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *