नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) यम रेस्टोरेंट (इंडिया) ने वित्त वर्ष 2023-24 में 162.04 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया, जबकि इस दौरान उसका परिचालन राजस्व 6.6 प्रतिशत बढ़कर 689.93 करोड़ रुपये हो गया।
भारतीय बाजार में पिज्जा हट और केएफसी जैसे ब्रांडों का स्वामित्व रखने वाली यम रेस्टोरेंट ने कंपनी पंजीयक (आरओसी) को यह जानकारी दी।
यम रेस्टोरेंट (इंडिया) की कुल आय 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 13.4 प्रतिशत बढ़कर 832.05 करोड़ रुपये हो गई। इसमें देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड में कंपनी के निवेश की बिक्री से हुई आय शामिल है।
व्यावसायिक खूफिया मंच टोफ्लर के जरिए हासिल किए गए वित्तीय आंकड़ों के मुताबिक यम रेस्टोरेंट (इंडिया) ने वित्त वर्ष 2023-24 में 142.11 करोड़ रुपये की अन्य आय दर्ज की।
कंपनी ने इससे एक साल पहले वित्त वर्ष 2022-23 में 108.17 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था और इस दौरान उसका परिचालन राजस्व 647.34 करोड़ रुपये था।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय