दुबई, 14 अप्रैल (एपी) यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी के आसपास संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम छह लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। हूतियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
हूतियों के विरुद्ध अमेरिकी कार्रवाई की शुरुआत लगभग एक महीने पहले हुई थी। पश्चिम एशिया के समुद्री क्षेत्र में जहाजों पर हूतियों के हमलों को लेकर अमेरिकी बल हूती विद्रोहियों को निशाना बना रहे हैं। हूतियों ने इजराइल-हमास युद्ध के मद्देनजर पश्चिम एशियाई समुद्री क्षेत्र में जहाजों को निशाना बनाने की धमकी दी थी।
हूतियों के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी हताहतों के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिकी कार्रवाई में अब तक 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। हूती नियंत्रित समाचार चैनल ‘अल-मसीरा’ द्वारा प्रसारित फुटेज में दमकलकर्मी एक स्थान पर लगी आग काबू पाते दिख रहे हैं। फुटेज में सड़क पर मलबा बिखरा नजर आ रहा है और बचावकर्मी एक व्यक्ति को दुर्घटनास्थल से ले जाते दिख रहे हैं।
विद्रोहियों का दावा है कि यह स्थान राजधानी सना के बानी मातर इलाके में स्थित एक चीनी मिट्टी का कारखाना है।
हालांकि, अमेरिकी सैन्य अभियान का नेतृत्व कर रहे अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमान ने इन हमलों की पुष्टि नहीं की है।
एपी सुरभि खारी
खारी