यमन में अमेरिकी हवाई हमलों में चार लोगों की मौत: हूती विद्रोही |

Ankit
3 Min Read


दुबई, सात अप्रैल (एपी) हूती विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित यमन की राजधानी सना में रविवार को संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। हूती संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।


बहरहाल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा साझा किए गए हमले के एक वीडियो से संकेत मिलता है कि हताहतों की संख्या हूती विद्रोहियों द्वारा बताई गई संख्या से संभवत: अधिक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सना में एक मकान को निशाना बनाया गया। उसने बताया कि इन हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए।

इससे पहले रविवार को ईरान समर्थित हूती व्रिदोहियों ने कहा कि संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमलों में उनके गढ़ सादा में कम से कम दो लोगों की जान चली गई और नौ अन्य घायल हो गए।

हूती नियंत्रित समाचार चैनल ‘अल-मसीरा’ द्वारा प्रसारित वीडियो में हमले में दो-मंजिला इमारत ढहती दिख रही है।

इजराइल-हमास युद्ध के बाद हूती विद्रोहियों द्वारा पश्चिम एशिया में समुद्र में मालवाहक पोतों पर हमले किए जाने के कई मामले सामने आए हैं जिसके जवाब में अमेरिका हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर हवाई हमले कर रहा है।

हूती विद्रोहियों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिकी हमलों में अब तक कम से कम 69 लोग मारे जा चुके हैं।

हूती विद्रोहियों ने इन हमलों में अपने सैन्य नेतृत्व में किसी के हताहत होने की बात स्वीकार नहीं की है जबकि ट्रंप द्वारा साझा किए गए वीडियो के बाद इस दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ट्रंप ने ड्रोन से लिया गया 25 सेंकड का एक श्वेत-शाम वीडियो साझा किया जिसमें 70 से अधिक लोग एक घेरे में इकट्ठे दिखाई दे रहे हैं तभी एक विस्फोट होता है। इसके बाद हमलास्थल पर एक बड़ा गड्ढा बन गया।

हमले के स्थान और अन्य विवरण दिये बिना ट्रंप ने कहा, ‘‘ये हूती विद्रोही हमले की तैयारी के लिए इकट्ठा हुए थे। अब ये कोई हमला नहीं करेंगे! वे हमारे पोतों को फिर कभी निशाना नहीं बनाएंगे।’’

एपी खारी सिम्मी

सिम्मी



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *