बैंकॉक, 29 मार्च (एपी) म्यांमा में सैन्य शासन के खिलाफ संघर्ष का नेतृत्व कर रहे नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट (एनयूजी) ने भूकंप के बाद राहत कार्यों में सहयोग देने के लिए एकतरफा आंशिक संघर्ष विराम की घोषणा की है।
शनिवार रात जारी एक बयान में कहा गया है कि एनयूजी की सशस्त्र शाखा पीपुल्स डिफेंस फोर्स (पीडीएफ) भूकंप प्रभावित इलाकों में रविवार से सैन्य अभियानों में दो सप्ताह का विराम लागू करेगी।
बयान में कहा गया है कि वह अपने नियंत्रण वाले इलाकों में सुरक्षा, परिवहन व अस्थायी बचाव एवं चिकित्सा शिविरों की स्थापना सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र और गैर-सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करेगा।
एपी
जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र