बैंकॉक, 29 मार्च (एपी) म्यांमा में आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर करीब 700 हो गई है। म्यांमा की सरकार ने यह जानकारी दी।
सेना के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सरकारी टेलीविजन एमआरटीवी ने बताया कि भूकंप के कारण अब तक 694 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1,670 अन्य लोग घायल हुए हैं। समाचार वेबसाइट ‘द इरावाडी’ ने भी यही आंकड़े बताए हैं।
शुक्रवार को आए भूकंप का केंद्र म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले से ज्यादा दूर नहीं था। भूकंप के कारण कई इलाकों में इमारतें ढह गईं और व्यापक क्षति हुई है।
म्यांमा लंबे समय से चल रहे खूनी गृहयुद्ध की चपेट में है, और वहां पहले से ही एक बड़ा मानवीय संकट बना हुआ है। भूकंप के कारण म्यांमा में राहत एवं बचाव कार्यों को चलाना भी काफी मुश्किल हो रहा है।
सैन्य सरकार के प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने शुक्रवार को एक टेलीविजन प्रसारण में कहा था कि भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उन्होंने बताया था कि अब तक 144 लोग मृत पाए गए हैं।
म्यांमा के पड़ोसी देश थाईलैंड में भी भूकंप का असर दिखा और यहां कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 22 लोग घायल हो गए।
एपी रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन