बैंकॉक, 12 मार्च (भाषा) थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भारतीय दूतावास ने पड़ोसी देश म्यांमा के यांगून में अपने समकक्ष के समन्वित प्रयास से म्यांमा-थाईलैंड सीमा के पास के क्षेत्रों में संचालित ठगी को अंजाम देने वाले केंद्रों से 549 भारतीयों को छुड़ाया और उनकी स्वदेश वापसी सुनिश्चित की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
थाईलैंड में भारतीय दूतावास के अनुसार, भारतीय नागरिकों को 10 और 11 मार्च को दो विशेष उड़ानों से थाईलैंड के माई सोत के रास्ते भारत वापस भेजा गया।
दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘यह भारत सरकार के उन भारतीय नागरिकों की सुरक्षित रिहाई और स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के प्रयासों का हिस्सा है, जिन्हें फर्जी नौकरी का लालच दिया गया और थाईलैंड के पड़ोसी देशों में ठगी को अंजाम देने वाले केंद्रों में काम करने के लिए मजबूर किया गया।’’
इससे पहले मंगलवार को, यांगून में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘म्यांमा के अधिकारियों और स्थानीय समूहों के समन्वय से म्यांमा के म्यावाडी क्षेत्र में ठगी को अंजाम देने वाले केंद्र से 283 भारतीय नागरिकों को कल छुड़ाया गया और थाईलैंड के माई सोत के रास्ते स्वदेश वापस भेजा गया। इस तरह की नौकरी की पेशकश के खिलाफ हम अपने परामर्श को दृढ़ता से दोहराते हैं।’’
इसके बाद बुधवार को एक और पोस्ट में बताया गया कि कैसे ‘‘म्यावाडी में इसी तरह के केंद्र से 266 भारतीय नागरिकों के दूसरे जत्थे को कल माई सोत के रास्ते भारत वापस भेजा गया।’’
भाषा खारी नरेश
नरेश