दुबई, 29 मार्च (एपी) उपग्रह से प्राप्त तस्वीरों से पता चला है कि भूकंप के कारण नेपीता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण टावर ढह गया है।
उपग्रह की तस्वीरें ‘प्लैनेट लैब्स पीबीसी’ ने मुहैया कराईं और इनका विश्नेषण ‘एसोसिएटेड प्रेस’ ने भी किया।
शनिवार को ली गई तस्वीरों में टावर इस तरह से गिरा हुआ दिखाई दे रहा है जैसे कि उसे आधार से उखाड़ दिया गया हो। टावर के ऊपर मलबा बिखरा हुआ है। इस टावर से म्यांमा की राजधानी में सभी हवाई यातायात को नियंत्रित किया जाता था।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टावर ढहने से कोई हताहत हुआ है या नहीं, लेकिन माना जा रहा है कि शुक्रवार को जब भूकंप आया तो उस वक्त टावर के अंदर कर्मचारी मौजूद रहे होंगे।
टावर ढहने से संभवतः अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई परिचालन भी रुक गया होगा। चीन से बचाव दल को लेकर विमान सीधे प्रभावित प्रमुख शहरों मांडले और नेपीता के हवाई अड्डों पर जाने के बजाय यांगून हवाई अड्डे पर उतरा।
म्यांमा में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या शनिवार को 1,000 से अधिक हो गई है।
एपी
शोभना पवनेश
पवनेश