नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) म्यांमा की सैन्य सरकार के प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने मांडले में भारतीय सेना द्वारा स्थापित फील्ड अस्पताल का रविवार को दौरा किया।
भारतीय सेना के चिकित्सक और कार्मिक भूकंप प्रभावित लोगों का निरंतर इलाज कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत स्थापित इस अस्पताल में अब तक 800 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है और 20 से अधिक सर्जरी की गई हैं।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ जनरल मिन ने इस मुश्किल दौर में समय पर सहायता के लिए भारत सरकार और लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
म्यांमा में पिछले सप्ताह 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि बचाव दल अब भी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं।
भारत ने म्यांमा और थाईलैंड में आए भूकंप से हुई तबाही के बाद तलाश एवं बचाव (एसएआर), मानवीय सहायता, आपदा राहत और चिकित्सा सहायता सहित आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ नाम से राहत मिशन शुरू किया था।
अधिकारियों ने बताया कि म्यांमा के फील्ड अस्पताल में राहत-बचाव अभियान मिशन जारी है जबकि स्थानीय सरकार और उसकी एजेंसियां भी राहत-बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
उन्होंने बताया कि म्यांमा के प्रधानमंत्री एवं वरिष्ठ जनरल मिन ने भारतीय फील्ड अस्पताल का दौरा किया।
जनरल ने उपचाराधीन कई मरीजों से मुलाकात की और आपदा से हुई क्षति और पीड़ा पर गहरा दुख व्यक्त किया।
भारतीय सेना ने मांडले में यह फील्ड अस्पताल स्थापित किया है।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश