चेन्नई, 26 सितंबर (भाषा) पदार्पण कर रहे मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने बृहस्पतिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मुकाबले में लालरेमसांगा फनाई के गोल की बदौलत चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।
फनाई ने कोलकाता की टीम के लिए 39वें मिनट में गोल दागा।
मोहम्मडन स्पोर्टिंग को आई लीग जीतने के बाद आईएसएल में प्रोमोट किया गया था।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर