कोलकाता, 23 फरवरी (भाषा) मोहन बागान सुपर जाइंट्स रविवार को यहां ओडिशा एफसी पर 1-0 से जीत के साथ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इतिहास में लीग शील्ड खिताब का बचाव करने वाली पहली टीम बन गई।
आईएसएल शील्ड हासिल करने के साथ ही मोहन बागान ने महाद्वीप की दूसरी स्तरीय क्लब प्रतियोगिता एएफसी चैंपियंस लीग 2 में भी अपना स्थान पक्का कर लिया।
मौजूदा सत्र में 22वें लीग मैच में जीत के बाद मोहन बागान के नाम 52 अंक हो गये है। टीम ने हालांकि दो मैच शेष रहते हुए लीग शील्ड को अपने नाम कर लिया।
उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एफसी गोवा के नाम 21 मैचों से 42 अंक हैं। गोवा की टीम अपने शेष तीन मैच जीतने पर भी मोहन बागान की बराबरी नहीं कर पायेगी।
मोहन बागान की टीम ने 2023-24 सत्र में 50 अंकों के साथ लीग शील्ड जीती थी।
भाषा आनन्द मोना
मोना