कौशांबी (उप्र) दो अप्रैल (भाषा) कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में मोबाइल छीनने से मां से नाराज 16 वर्षीय एक किशोरी ने बुधवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी (सिराथू) अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरीपुर गांव में छितानी लाल की पुत्री रोशनी बुधवार दोपहर मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी, उसी बीच उसकी मां ने उससे मोबाइल छीन लिया और खेत में गेहूं की फसल काटने चली गई।
उन्होंने बताया कि उसके बाद रोशनी ने घर के अंदर फांसी लगा ली तथा जब उसकी मां खेत से लौटी तब उसने उसे फांसी पर लटकता देख शोर मचाया और फिर ग्रामीणों की इसकी सूचना पुलिस को दी। रोशनी हाईस्कूल की छात्रा थी।
क्षेत्राधिकारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार