मोदी, मांडविया, तेंदुलकर ने भारतीय महिला टीम की अंडर-19 विश्व कप खिताबी जीत की सराहना की |

Ankit
4 Min Read


नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री मनसुख मांडविया से लेकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को कुआलालंपुर में अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की खिताबी जीत की सराहना की।


  भारत ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट जीता।

प्रधानमंत्री ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ हमारी नारी शक्ति पर बेहद गर्व है। आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में विजयी होने पर भारतीय टीम को बधाई। यह जीत हमारे उत्कृष्ट ‘टीम वर्क’ के साथ-साथ दृढ़ संकल्प और धैर्य का परिणाम है। यह युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’

खेल मंत्री मांडविया ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ विश्व चैंपियन। हमारी अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने पर हार्दिक बधाई। आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने देश को बेहद गौरवान्वित किया है। टीम के प्रत्येक सदस्य को शुभकामनाएं।’’

क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शामिल तेंदुलकर ने लिखा, ‘‘पहले मैच से लेकर फाइनल तक हमारी टीम चैंपियन की तरह खेली। कोई भी जीत विशेष होती है लेकिन खिताब के बचाव के लिए कुछ असाधारण करना पड़ता है।’’

मास्टर ब्लास्टर ने लिखा, ‘‘ एक बार फिर अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को बहुत-बहुत बधाई! इस टीम ने कई लोगों को प्रेरित किया है और भविष्य के लिए नए मानक स्थापित किए हैं। यह लड़कियों और महिला क्रिकेट के लिए बहुत खुशी की बात है।’’

भारत ने फाइनल तक अपनी यात्रा के दौरान हर टीम को लगभग एकतरफा अंदाज में हराया। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हराया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद दक्षिण अफ्रीका को 82 रन पर आउट कर दिया।

आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘‘लगातार दो आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप खिताब के लिए बीसीसीआई को बधाई। मलेशिया की मेजबानी में आयोजित सफल टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को बधाई। आईसीसी महिला अंडर-19 विश्व कप महिलाओं के खेल के वैश्विक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।’’

बीसीसीआई ने भी इस अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए टीम की सराहना की।

बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, ‘‘ विश्व कप का लगातार दूसरा खिताब भारत में प्रतिभा की गहराई के बारे में बहुत कुछ बताता है। चाहे वह जय शाह के कार्यकाल के दौरान वेतन-समानता हो, टाटा डब्ल्यूपीएल, या एक मजबूत आयु-समूह संरचना, बोर्ड यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि भारतीय क्रिकेट सभी स्तरों पर आगे बढ़ सके, भारत को हमारे विश्व चैंपियंस पर गर्व है।’’

भारतीय पुरुष टीम के कोच गौतम गंभीर ने भी टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना की।

गंभीर ने एक्स पर लिखा, ‘‘हमारे युवा खिलाड़ियों ने रोमांचक प्रदर्शन किया। आपने देश को गौरवान्वित किया है लड़कियों। चैंपियन भारतीय टीम।’’

भारत की सबसे महान महिला खिलाड़ियों में शामिल पूर्व कप्तान मिताली राज ने इसे स्वर्णिम पीढ़ी का आगमन करार दिया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अजेय। बेजोड़। अपराजित। भारत ने सिर्फ अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप नहीं जीता, उन्होंने इसमें अपना दबदबा बनाया। दक्षिण अफ्रीका पर एकतरफा अंतिम जीत के साथ एक कमाल का अभियान समाप्त हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए टीम और सहयोगी स्टाफ में से प्रत्येक को बधाई। हमें आप पर बेहद गर्व है। एक सुनहरी पीढ़ी आ गई है।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *