नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों को इस संकट से निपटने के लिए रविवार को केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से फोन पर बात की।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस चुनौती से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
तेलंगाना में बारिश से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि हैदराबाद सहित राज्य के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश जारी रही।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, रेड्डी ने राज्य में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर आपातकालीन समीक्षा की और मंत्रियों से फोन पर बात की तथा जलमग्न क्षेत्रों में राहत उपायों के बारे में चर्चा की।
आंध्र प्रदेश में पिछले दो दिनों में हुई भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर, खासकर विजयवाड़ा और आसपास के इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जबकि राज्यभर में बाढ़ प्रभावित 17,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष