सुलतानपुर, 23 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र में रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास के निकट ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति और उसके पोते की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने यह बताया कि दामोदरपुर गांव के निवासी उदयराज जायसवाल (52) अपनी पत्नी प्रमिला (48) और पेते आनंद (नौ) के साथ मोटरसाइकिल से बहन के घर जा रहे थे। रास्ते में जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव के पास एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।
उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल चला रहे उदय राज और उनके पोते आनंद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई प्रमिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत
रवि कांत