मथुरा (उप्र), 20 सितंबर (भाषा) मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र में स्थित मोटरसाइकिल एजेंसी में लूटपाट के इरादे से घुसे एक बदमाश की कथित तौर पिटाई किये जाने के बाद आगरा के अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार की रात फरह थाना क्षेत्र में आगरा-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक मोटरसाइकिल एजेंसी में सो रहे वहां के मालिक और नौकर पर दो बदमाशों ने लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
मालिक के चिल्लाने पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और घायल बदमाश, एजेंसी मालिक, उसके भाई और गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने बताया कि जब बदमाश की हालत गंभीर हो गई तो उसको इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
आरोपी की पहचान मथुरा के बलदेव क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी महाराज सिंह (40) के रूप में हुई है।
कुमार ने यह भी बताया कि दूसरे लुटेरे की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और इस सिलसिले में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
भाषा सं आनन्द
संतोष
संतोष