मुजफ्फरनगर (उप्र), तीन मार्च (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली क्षेत्र के नवादा चौराहा के पास रविवार की शाम दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान सोनू (28) के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों की पहचान राजा और रितिक के रूप में की गयी है।
पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं सलीम मनीषा
मनीषा