लखनऊ, 12 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मॉरीशस के तालाब में त्रिवेणी संगम का जल विसर्जित किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि यह भारत और मॉरीशस की सांस्कृतिक एकता का प्रवाह और भारत के ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ दर्शन की भावपूर्ण अभिव्यक्ति है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ यह भारत और मॉरीशस की सांस्कृतिक एकात्मता का प्रवाह है। यह भारत के ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ दर्शन की आत्मीय अभिव्यक्ति है। यह दोनों देशों की ‘आस्था और विश्वास’ का समागम है।’
उन्होंने इसी पोस्ट में कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपने मॉरीशस के पवित्र गंगा तालाब में त्रिवेणी संगम का पावन जल अर्पित कर महाकुंभ-2025, प्रयागराज के एकता, बंधुत्व व समरसता के सनातन संदेश को वैश्विक पटल पर पुनः स्थापित किया है। मां गंगा, मां यमुना एवं मां सरस्वती की कृपा संपूर्ण विश्व पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।’
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘मॉरीशस के गंगा तालाब में मुझे त्रिवेणी संगम से जल को तालाब में विसर्जित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दुनिया भर के लाखों हिंदुओं के लिए त्रिवेणी संगम का विशेष महत्व है। इस साल के महाकुंभ में मॉरीशस सहित दुनिया भर से तीर्थयात्री आए।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि मां गंगा, यमुना और सरस्वती का आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहे।
भाषा
सलीम, रवि कांत रवि कांत