नयी दिल्ली, छह अगस्त ( भाषा ) दो बड़े उलटफेर करके पेरिस ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट के चाचा और जाने माने कोच महावीर फोगाट ने कहा कि उन्होंने उसे रणनीति को लेकर सलाह दी थी ।
द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त फोगाट ने पीटीआई वीडियो से कहा ,‘‘ जापान की लड़की (युइ सुसाकी) बहुत अच्छी पहलवान है जो मैट पर किसी से नहीं हारी । मैने कहा था कि यह मुकाबला जीतने वाला स्वर्ण का दावेदार होगा और विनेश ने अपनी दृढता और जज्बे से इसे जीत लिया ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ विनेश ने अच्छा बचाव और आक्रमण किया । उसे डेंजर जोन में लाकर चित किया । मैने उसके साथ वहां गए हरविंदर से कहा था कि जापानी प्रतिद्वंद्वी की पैर पर हमला करने की रणनीति पर ध्यान देना ताकि बचाव अच्छा हो सके । उसने यही किया ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले ओलंपिक में भी उसे पदक की उम्मीद थी और इस बार वह निराश नहीं करेगी।’’
भाषा मोना सुधीर
सुधीर