नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) ई-वाणिज्य कंपनी मैजिकपिन के सह-संस्थापक एवं पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी बृज भूषण प्राइम वेंचर पार्टनर्स में पूर्णकालिक भागीदार के रूप में शामिल हो गए हैं।
प्रारंभिक चरण की उद्यम पूंजी कंपनी प्राइम वीपी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस भूमिका में भूषण निवेश दल के प्रमुख सदस्य होंगे। कंपनी के निवेश, खंड प्रबंधन और वित्त पोषण से जुड़े सभी पहलुओं में उनकी अहम भूमिका होगी।
प्राइम वेंचर पार्टनर्स (प्राइम वीपी) के प्रबंध साझेदार अमित सोमानी ने कहा, ‘‘ बृज भूषण रणनीतिक विचार, निष्पादन उत्कृष्टता और कंपनी निर्माण के लिए आवश्यक दीर्घकालिक सोच का एक अनूठा संयोजन लेकर आए हैं। हमारा मानना है कि वह हमारी नेतृत्व टीम के लिए एकदम सही हैं..’’
भूषण ने मैजिकपिन के सह-संस्थापक थे। उन्होंने मैजिकपिन की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और लाइटस्पीड, जोमैटो और वॉटरब्रिज सहित कई निवेशकों से 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक की धनराशि जुटाई।
भूषण ने कहा, ‘‘ प्राइम वेंचर पार्टनर्स में शामिल होना एक सफर पूरा करने जैसा लगता हैँ….मेरा मानना है कि प्रारंभिक चरण में एक स्टार्टअप को निवेश से कहीं अधिक चाहिए … उन्हें एक अच्छा दल चाहिए …’’
भाषा निहारिका
निहारिका