नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) रियल्टी फर्म मैक्स एस्टेट्स लिमिटेड ने मांग में मजबूती बने रहने के बीच नोएडा की अपनी परियोजना में 67 लग्जरी आवासीय इकाइयों की बिक्री 845 करोड़ रुपये में की है।
मैक्स एस्टेट्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि उसकी अनुषंगी मैक्स एस्टेट्स 128 प्राइवेट लिमिटेड ने नोएडा में अपनी आवासीय परियोजना ‘एस्टेट 128’ के दूसरे चरण की शुरुआत की है।
इस चरण की पेशकश के एक सप्ताह के भीतर ही 845 करोड़ रुपये का ‘बिक्री-पूर्व बुकिंग मूल्य’ हासिल हुआ है।
हालांकि कंपनी ने 845 करोड़ रुपये में बेची गई इकाइयों की संख्या और फ्लैट की कीमतों का खुलासा नहीं किया।
मैक्स एस्टेट्स के मुख्य परिचालन अधिकारी ऋषि राज ने कहा कि इस परियोजना के दूसरे चरण को बाजार से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम