नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में लगभग 24,000 करोड़ रुपये की कुल बिक्री मूल्य वाली आवासीय परियोजनाओं को विकसित करने के लिए 10 भूखंड का अधिग्रहण किया है। कंपनी मजबूत मांग के बीच कारोबार का विस्तार करना चाहती है।
लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचने वाली सूचीबद्ध कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने 2024-25 के लिए 21,000 करोड़ रुपये की बिक्री क्षमता वाले जमीन के टुकड़ों का अधिग्रहण करने का लक्ष्य तय किया था।
अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए कंपनी सीधे तौर पर भूखंड खरीदती है और साथ ही आवासीय परियोजनाओं को विकसित करने के लिए भूस्वामियों के साथ साझेदारी भी करती है।
मैक्रोटेक डेवलपर्स ने कहा कि उसने पुणे में 4,300 करोड़ रुपये के जीडीवी (सकल विकास मूल्य) के साथ दो नए भूखंड खरीदे हैं।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान, कंपनी ने एमएमआर (मुंबई महानगर क्षेत्र), बेंगलुरु और पुणे में लगभग 23,700 करोड़ रुपये के जीडीवी के साथ 10 भूखंड का अधिग्रहण किया, जो इसके पूरे साल के 21,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार कर गया।
कुल 10 भूमि सौदों में से, कंपनी ने एकमुश्त खरीद की संख्या का उल्लेख नहीं किया।
मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 4,810 करोड़ रुपये थी। वहीं, जनवरी-मार्च-2024 तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग 4,230 करोड़ रुपये थी।
मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष में 21 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 17,630 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 14,520 करोड़ रुपये थी।
भाषा अनुराग अजय
अजय