मुजफ्फरनगर (उप्र), 23 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शामली बस स्टैंड के पास रविवार रात अपनी दुकान की छत पर सो रहे 55 वर्षीय मैकेनिक की हत्या कर दी गई और उसका शव दो अज्ञात व्यक्तियों ने छत से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अकबर (55) के रूप में हुई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (शहर) व्योम बिंदल ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि आज बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात व्यक्ति शव को फेंकते नजर आ रहे हैं।
भाषा सं जफर रंजन
रंजन