मॉस्को, 12 फरवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए ‘‘बातचीत’’ शुरू करने पर सहमत हो गए हैं।
ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पुतिन से फोन पर हुई बातचीत का जिक्र किया और कहा कि दोनों नेता इस दिशा में ‘‘साथ मिलकर, बहुत निकटता से काम करेंगे।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस में तीन साल पहले हिरासत में लिए गए पेनसिल्वेनिया के शिक्षक मार्क फोजेल की रिहाई के बाद पुतिन से फोन पर बातचीत की।
दो अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को पुष्टि की कि रूस ने अमेरिका के साथ कैदियों की अदला-बदली समझौते के तहत फोजेल को रिहा किया है। उन्होंने बताया कि अमेरिका फोजेल के बदले रूस के सजायाफ्ता कैदी एलेक्जेंडर विन्निक को छोड़ेगा।
एपी पारुल खारी
खारी