मैं अलग-अलग भूमिकाएं निभाने से नहीं डरती: फातिमा सना शेख |

Ankit
4 Min Read


मुंबई, 10 अप्रैल (भाषा) अभिनेत्री फातिमा सना शेख का कहना है कि जब वह छोटी थीं तब फिल्मों का चयन करने को लेकर घबराती थीं और उत्साह के बजाए उनके मन में यह डर बैठा रहता था कि किस तरह की फिल्म करनी चाहिए।


‘दंगल’, ‘धक धक’, ‘अजीब दास्तान’ और ‘लूडो’ जेसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर शेख ने कहा कि फिल्मों के चयन के प्रति उनका दृष्टिकोण अब बदल गया है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं इस बारे में बहुत सचेत होकर नहीं सोचती कि मुझे किस तरह की फिल्में करनी हैं। मैं इसे बहुत सहजता से करती हूं। पहले मैं बहुत डर के साथ फिल्मों का चयन करती थी। अब मुझे लगता है, ‘क्या होगा?’, जैसे कि फिल्म नहीं चलेगी, लेकिन यह ठीक है। आप अपनी असफलताओं से सीखते हैं। अब मैं चीजों को समझने व तलाशने से नहीं डरती। लेकिन जब मैं छोटी थी, तो मुझे छानबीन करने से डर लगता था। मैंने कई बार उत्साह के बजाय डर के कारण काम चुना है।’’

अभिनेत्री को अपनी रिलीज होने जा रही तीन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। वह अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ एक सीरीज के माध्यम से ओटीटी में भी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने ‘इंडिया ग्लोबल फोरम’ से इतर कहा, ‘‘हम सभी फिल्मों में अब खून-खराबा नहीं देखना चाहते। हम तो केवल बैठकर रोमांस देखना चाहते हैं, क्योंकि हर किसी की जिंदगी में रोमांस की कमी है। मैंने प्रेम कहानियों वाली फिल्में की हैं और तीनों इस साल रिलीज हो रही हैं।’’

इम्तियाज अली, राजकुमार हिरानी और अनुराग कश्यप के साथ काम करने की इच्छा रखने वाली शेख ‘लूडो’ निर्देशक अनुराग बासु के साथ ‘मेट्रो… इन दिनों’ फिल्म के जरिए फिर से जुड़ रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था, ‘मैं आपकी सभी फिल्में करना चाहती हूं, आप जो भी बनाएंगे मैं वही करूंगी।’ उनकी फिल्मों में सबसे छोटा किरदार भी बेहतरीन तरीके से लिखा जाता है और एक निर्माता के तौर पर वह अविश्वसनीय हैं। मेरी इच्छा है कि वह और भी फिल्में बनाएं।’’

‘मेट्रो…इन दिनों’ फिल्म बासु की 2007 की फिल्म ‘लाइफ इन ए…मेट्रो’ का सीक्वल है और चार जुलाई को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और अली फज़ल जैसे कलाकार नज़र आएंगे।

उनकी अगली फिल्म ‘आप जैसा कोई’ एक रोमांटिक फिल्म है, जो दो व्यक्तियों श्रीरेणु त्रिपाठी (आर माधवन द्वारा अभिनीत) और मधु बोस (शेख द्वारा अभिनीत) के जीवन पर आधारित है।

उन्होंने कहा कि ‘ऊलजलूल इश्क’ में नसीरुद्दीन शाह और विजय वर्मा के साथ काम करना मजेदार और सहज रहा।

अपनी पहली ओटीटी श्रृंखला में, शेख एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। इसका शीर्षक ‘न्याय’ बताया जा रहा है ।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *