पेरिस, आठ अगस्त ( भाषा ) भारत के महान गोलकीपरों में शुमार पी आर श्रीजेश ने लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास के अपने फैसले को बदलने की संभावना से इनकार करते हुए कहा ,‘‘ यह विदा लेने का सही समय है ।’’
श्रीजेश ने स्पेन को कांस्य पदक के मुकाबले में 2 . 1 से हराने के बाद कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि ओलंपिक खेलों से विदा लेने का यह सही तरीका है, एक पदक के साथ । हम खाली हाथ घर नहीं जा रहे जो बड़ी बात है ।’’
उन्होंने मैच के बाद कहा ,‘‘मैं लोगों की भावनाओं का सम्मान करता हूं लेकिन कुछ फैसले कठिन होते हैं । सही समय पर फैसला लेने से हालात खूबसूरत हो जाते हैं । इसलिये मेरा फैसला नहीं बदलेगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और इस मैच को इतना यादगार बना दिया ।’’
तोक्यो में 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे श्रीजेश ने कहा ,‘‘ तोक्यो में मिले पदक की मेरे दिल में खास जगह है । इससे हमें आत्मविश्वास मिला कि हम ओलंपिक में पदक जीत सकते हैं ।’
भाषा
मोना नमिता
नमिता