मेरठ (उप्र), 31 मार्च (भाषा) मेरठ के जानी थाना इलाके में ईद की नमाज के बाद मामूली विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी जिसमें करीब छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी, लेकिन घायलों की संख्या नहीं बताई।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना जानी क्षेत्र के सिवालखास के रहने वाले नाजिम और जाहिद के बीच में एक मामूली बात को लेकर रविवार शाम को कहा-सुनी हो गयी थी। इसको लेकर सोमवार को नमाज के बाद दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से भिड़ गए।
मिश्रा ने कहा कि इस घटना में दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे पर पथराव किया गया और इस हिंसक संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में गोलीबारी की भी सूचना है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया की स्थिति फिलहल पूरी तरह शांतिपूर्ण है और पुलिस मौके पर मौजूद है।
इस बीच यहां आज ईद-उल-फित्र का त्योहार शांति एवं आपसी सौहार्द के वातावरण में मनाया जा रहा है। शाही ईदगाह में लोगों ने ईद की नमाज अदा करके एक-दूसरे को ईद की बधाई दी।
शांति एवं सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ. वी के सिंह और एसएसपी विपिन ताडा ने प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष