मेरठ (उप्र), 12 फरवरी (भाषा) मेरठ के जागृति विहार कॉलोनी में वन विभाग की टीम ने बुधवार को भी एक अजगर को पकड़ने के लिए अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रभागीय निदेशक राजेश कुमार ने बुधवार शाम बताया कि मंगलवार को जागृति विहार में अजगर होने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी थी जिसके बाद वन विभाग की बचाव टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा एक अजगर को पकड़ कर उसके प्राकृतवास में छोड़ दिया था।
उन्होंने बताया कि एक और अजगर वहां मौजूद होने की आशंका है।
कुमार के अनुसार आज फिर जागृति विहार कॉलोनी पहुंच कर वन विभाग की टीम ने अजगर की तलाश की, लेकिन पूरे दिन वह दिखाई नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि उसे पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी