नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन की रेलिंग से कूदकर 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार दोपहर आत्महत्या करने की कोशिश की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि वह करीब एक घंटे तक स्टेशन की इमारत से लटका रहा और आपातकालीन कर्मियों ने यह देखने पर उसे बचाने का प्रयास भी किया था, लेकिन इसके बावजूद उसने छलांग लगा दी।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान हौज खास इलाके के रहने वाले विकास शर्मा के रूप में हुई है। वह इस हादसे में घायल हो गया है और गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर इस घटना का कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कूदने से पहले रेलिंग से लटके हुए नजर आ रहा है और नीचे सड़क पर भारी भीड़ भी एकत्रित थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12.40 बजे हुई थी। उस दौरान शर्मा को स्टेशन की दीवार से लटकते हुए देखा गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘मयूर विहार-1 मेट्रो स्टेशन के नियंत्रण विभाग से सूचना मिली थी कि व्यक्ति करीब आधे घंटे से लटका हुआ है।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘सीआईएसएफ, दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी, स्थानीय पुलिस, पीसीआर और दमकल विभाग ने उसे बचाने की कोशिश की।’’
अधिकारी ने बताया कि शर्मा को बचाने की तमाम कोशिशों के बावजूद उसने अपराह्न करीब 1.40 बजे छलांग लगा दी। उसे तुरंत लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि शर्मा के पास से एक मोबाइल फोन, एक कागज, एक मेट्रो कार्ड और 1,370 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। कागज पर कॉटेक्ट नंबर लिखे हुए थे।
अधिकारी ने कहा कि पीड़ित द्वारा आत्महत्या के प्रयास के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रीति माधव
माधव