मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान क्रेन के ब्रेक फेल होने से दो लोगों की मौत, छह अन्य घायल |

Ankit
3 Min Read


(तस्वीरों सहित)


पटना, 29 अक्टूबर (भाषा) पटना शहर के पीरबहोर थाना क्षेत्र में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक क्रेन के ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में मेट्रो प्रशासन अपने स्तर पर जांच कर रहा है और पटना जिला प्रशासन की ओर से भी मामले की जांच कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना मेट्रो रेल निगम से प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार रात लगभग 10 बजे पटना विश्वविद्यालय और पीएमसीएच के बीच मेट्रो सुरंग में एक ‘लोकोमोटर’ वाहन के ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना में एक चालक और एक श्रमिक की मौत हो गई जो ओडिशा के रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल छह अन्य लोगें का इलाज मेडिवर्सल अस्पताल में किया जा रहा है जिनमें से एक गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती है। उन्होंने बताया कि उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

दुर्घटना के कारणों की जांच करने, उनका पता लगाने तथा सुरक्षा उपाय लागू करने के लिए सुझाव देने हेतु अधिकारियों की एक तीन सदस्यीय टीम भी गठित की गई है।

इस समिति में अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, श्रम अधीक्षक एवं कार्यपालक अभियंता शामिल हैं। अपर जिला दंडाधिकारी और अन्य अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

जिला प्रशासन एवं पटना मेट्रो रेल निगम के अधिकारी घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं।

इससे पहले पटना मेटो रेल निगम के प्रवक्ता ने दावा किया था कि सभी घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

हालांकि, अधिकारी कुछ प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा लगाए गए इस आरोप पर चुपी साधे रहे जिनमें कहा गया था कि जब काम किया जा रहा था तब सुरंग के अंदर ‘‘कोई इंजीनियर या पर्यवेक्षक’’ नहीं था।

भाषा अनवर खारी

खारी



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *