मेक्सिको सिटी, पांच अप्रैल (एपी) पश्चिमी राज्य दूरांगो की तीन वर्षीय बच्ची में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। मेक्सिको में इस वायरस का यह पहला मानव मामला है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
टाइप ए एच5एन1 इन्फ्लूएंजा अमेरिका में जानवरों और कुछ लोगों के माध्यम से फैल रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बच्ची को कोआहुइला राज्य के पास स्थित टोरेऑन के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। मंत्रालय ने बताया कि उसे शुरुआत में फ्लू-रोधी दवा दी गई थी।
बयान में कहा गया है कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बच्ची को वायरस कैसे हुआ।
एपी
योगेश रंजन
रंजन