मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को भंडारा जिले में आयुध निर्माणी में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 10:40 बजे हुए इस विस्फोट में आठ श्रमिकों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।
शाम को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा अनुग्रह राशि की घोषणा की गई।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल