बैंकॉक, 31 मार्च (एपी) म्यांमा में पिछले सप्ताह आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,000 से अधिक हो गई है। सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बचावकर्मियों और एक सहायता समूह ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान मस्जिदों में नमाज अदा कर रहे सैकड़ों मुसलमानों की भूकंप में मौत हो गई तथा एक मठ के ढहने से 270 बौद्ध भिक्षुओं की मौत हो गई।
सहायता समूहों और संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि भूकंप से देश में भुखमरी और बीमारी का प्रकोप बढ़ सकता है।
म्यांमा में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का भूकंप आने से राजधानी नेपीता और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले सहित कई अन्य स्थानों पर व्यापक नुकसान हुआ।
‘स्प्रिंग रेवोल्यूशन म्यांमा मुस्लिम नेटवर्क’ की संचालन समिति के सदस्य तुन की ने सोमवार को बताया कि जुमे की नमाज के दौरान म्यांमा में 7.7 तीव्रता का भूकंप आने के कारण, विभिन्न मस्जिदों में 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई। तुन ने बताया कि भूकंप के कारण लगभग 60 मस्जिदें क्षतिग्रस्त हो गईं या ढह गईं।
म्यांमा के सरकारी ‘एमआर टीवी’ ने बताया कि सैन्य सरकार के नेता वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को फोन पर बताया कि 2,065 लोग मारे गए हैं, 3,900 से अधिक घायल हुए हैं और लगभग 270 लोग लापता हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि उसे क्षेत्र में तीन अस्पतालों के नष्ट हो जाने और 22 के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की जानकारी है।
एपी राखी माधव अविनाश
अविनाश