मूसलाधार बारिश पर लगा ब्रेक, प्रदेश के इन हिस्सों में अगले तीन चार दिनों तक मिलेगी राहत |

Ankit
2 Min Read


भोपाल। MP Weather Update: इन दिनों देशभर मेंं भारी बारिश का दौरा लगातार जारी है। वहीं मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। वहींएक बार फिरराजधानी सहित प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में अगले तीन चार दिन बारिश से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश कराने वाली मानसून ट्रफ लाइन अभी श्री गंगा नगर,पिलानी,आगरा होती हुई गुजर रही है। लगभग सभी जिलों में बारिश का सिलसिला थम चुका है, जहां बारिश का सिलसिला थमने के बाद अब सभी जिलों में धूप खिलने लगी है।


Read More: Droupadi Murmu Program : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजकीय यात्रा पर वेलिंगटन पहुंची, भारत-न्यूजीलैंड साझेदारी को बढ़ावा देने करेंगे चर्चा

वहीं बताया गया कि बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के उत्तर प्रदेश की ओर पहुंचने की संभावना  है। इसी के साथ ही इन दोनों सिस्टम का असर पूर्वी और उत्तरी मध्यप्रदेश के हिस्से में होने की संभावना है, जिसका भोपाल सहित पश्चिम मध्यप्रदेश में ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। वहीं इसी के साथ ही राजधानी में लोकल सिस्टम से कुछ हिस्से में बूंदाबांदी की भी संभावना जताई जा रही है।

Read More: Aaj ka Rashifal: हरी वस्तु के दान से मिलेगी इन राशि वालों को सफलता, होगी पैसों की बंपर बारिश, भूमि, भवन और वाहन खरीदी के बन रहे योग

MP Weather Update: बता दें कि बीते दिनों लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। जगर-जगह जल भराव देखे  को मिले।  भारी बारिश के कारण आम लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं झमाझम बारिश के बाद हुआ जलभराव एक बार फिर जाम का कारण बना।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *