मुजफ्फरनगर, 14 अप्रैल (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के खालापार इलाके में एक गैर मुस्लिम व्यक्ति के साथ देखे जाने के बाद एक महिला का बुर्का जबरदस्ती उतारने और उस पर हमला करने के आरोप में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम उस समय हुई जब एक ‘फाइनेंस कंपनी’ के लिए काम करने वाली महिला अपने सहकर्मी के साथ सुरजू गांव से लौट रही थी।
क्षेत्राधिकारी राजकुमार साव ने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।
यह घटना उस समय प्रकाश में आई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें कुछ लोगों का एक समूह बुर्का पहनी एक महिला पर हमला करते हुए और उसे अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहा है।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि वह ‘उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक’ की ओर से ऋण का पुनर्भुगतान एकत्र कर लौट रही थी तभी युवकों के एक समूह ने उसे अपशब्द कहे और उसे पीटा एवं उसका बुर्का उतरवा दिया।
शिकायत के अनुसार, हमलावरों ने मारपीट का वीडियो बनाया और उसे धमकी भी दी।
भाषा सं राजेंद्र सिम्मी
सिम्मी