मुजफ्फरनगर (उप्र), तीन अगस्त (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में नई मंडी थाना क्षेत्र के गांधी कॉलोनी इलाके में मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश युवकों ने एक कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में दो आरोपियों– शोभित और उज्ज्वल को गिरफ्तार कर उनकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली गयी है और पुलिस बाकी एक आरोपी की तलाश कर रही है।
पीड़ित पक्ष की शिकायत के अनुसार शुक्रवार की शाम मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश युवकों ने कोचिंग सेंटर में आने वाली कुछ छात्राओं से छेड़छाड़ की। आरोपियों ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। पुलिस जांच के दौरान तीनों की पहचान उजागर हुई, इसके बाद त्वरित कार्रवाई शुरू की गयी।
भाषा सं आनन्द राजकुमार