नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कई देशों के राजदूतों के अलावा विभिन्न उद्योगपतियों एवं निवेशकों को राज्य में आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
यादव ने निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’ के बारे में जानकारी देने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार निवेशकों के साथ मजबूत साझेदारी कर मध्य प्रदेश को नवाचार और औद्योगिक क्रांति का केंद्र बनाने के लिए प्रयासरत है।
इस निवेशक सम्मेलन का आयोजन 24-25 फरवरी को भोपाल में होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, निवेशक सम्मेलन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 40 देशों के राजदूतों एवं राजनयिकों के अलावा कई उद्योगपतियों ने भी शिरकत की।
इस दौरान दो गोलमेज बैठकें आयोजित की गईं जिनमें दूरसंचार कंपनियों और विदेशी प्रतिनिधियों को मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं और राज्य सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दी गई।
इ्सके अलावा मुख्यमंत्री ने 15 से अधिक कारोबारी प्रमुखों के साथ अलग से बैठकें भी की। इनमें पेप्सिको (भारत एवं दक्षिण एशिया) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जागृत कोटेचा, डालमिया भारत के चेयरमैन पुनीत डालमिया और जेके सीमेंट के सीईओ माधवकृष्ण सिंघानिया शामिल हैं।
सिंघानिया ने कहा कि उनकी कंपनी का मध्य प्रदेश में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है जिससे करीब 10,000 रोजगार अवसर पैदा होंगे।
अवाडा ग्रुप के चेयरमैन विनीत गोयल ने कहा कि राज्य के मालवा एवं बुंदेलखंड इलाकों में नवीकरणीय ऊर्जा के लिए करीब 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव रखा गया है।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी निवेशकों से मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए सहज प्रक्रियाएं, पारदशी नीतिगत ढांचा और 24 घंटे का सरकारी सहयोग सुनिश्चित किया जा रहा है।
‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’ सम्मेलन में देश-विदेश के निवेशक एवं उद्यमी शामिल होंगे। इसमें शहरी विकास से लेकर सूचना प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा से लेकर पर्यटन तक हर क्षेत्र पर केंद्रित सत्र आयोजित होंगे।
इसके अलावा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए एमएसएमई सम्मेलन और प्रवासी भारतीय उद्यमियों के लिए प्रवासी मध्यप्रदेश सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण