मुंबई, 20 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से मुलाकात की और शासन में कृत्रिम मेधा (एआई) के उपयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यह बैठक यहां सरकारी अतिथि गृह ‘सह्याद्रि’ में हुई।
बयान में कहा गया कि दोनों ने स्वास्थ्य सेवा, कृषि और अवसंरचना में एआई के उपयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।
बैठक में सीएमओ के वरिष्ठ अधिकारी और गेट्स फाउंडेशन के अधिकारी भी उपस्थित थे।
गेट्स इस समय भारत के दौरे पर हैं और उन्होंने इस सप्ताह के प्रारंभ में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी।
भाषा
यासिर नरेश
नरेश