गुवाहाटी, 19 अक्टूबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को भाजपा उम्मीदवारों, निहार रंजन दास, दिगंता घटोवार और दीप्लू रंजन शर्मा को बधाई दी। तीनों को क्रमशः ढोलई (अनुसूचित जाति), बेहाली और समागुरी विधानसभा क्षेत्रों से उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है।
असम में 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा।
शनिवार शाम नयी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीनों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई।
भाजपा तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद (अगप) बोंगाईगांव में और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल (यूपीपीएल) सिडली (अनुसूचित जाति) सीट पर चुनाव लड़ेगी।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में तीनों उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें विश्वास है कि जनता उन्हें बड़ी संख्या में (मतों के जरिये) अपना आशीर्वाद देगी।
घटोवार भाजपा के सोनितपुर जिला महासचिव हैं। दास ने ढोलई(अनुसूचित जाति) सीट से 2016 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए और पहली बार उसके प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे हैं। दीप्लू रंजन शर्मा भाजपा के राज्य महासचिव और पार्टी की राज्य युवा शाखा के पूर्व अध्यक्ष हैं।
भाषा
पवनेश धीरज
धीरज