शिलांग, सात फरवरी (भाषा) बिपिन सिंह और कप्तान लालियानजुआला छांगटे के गोल से मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मुकाबले में शुक्रवार को यहां नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 2-0 से शिकस्त दी।
शिलांग के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपने पहले मैच में हार के साथ ही नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का मौजूदा सत्र में पिछले नौ मैचों से चला आ रहा अपराजित रहने का सिलसिला टूट गया।
बिपिन ने मैच के 41वें मिनट में मुंबई का खाता खोला जबकि छांगटे ने 90+2वें मिनट गोल कर टीम की बढ़त को दोगुना करते हुए जीत पक्की कर दी।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 20 मैचों में सात जीत, आठ ड्रा और पांच हार से 29 अंक लेकर तालिका में चौथे से पांचवें स्थान पर लुढ़क गई है।
मुंबई सिटी एफसी 19 मैचों में आठ जीत, सात ड्रा और चार हार से 31 अंक लेकर तालिका में छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता