बेंगलुरू, 29 मार्च (भाषा) बेंगलुरू एफसी ने आईएसएल प्लेऑफ के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए शनिवार को मुंबई सिटी एफसी को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सुरेश सिंह वांगजाम (नौवें मिनट) ने पहला गोल किया जिसके बाद एडगर मेंडेज (42वें मिनट), रेयान विलियम्स (62वें मिनट), सुनील छेत्री (76वें मिनट) और जॉर्ज पेरेरा डियाज (83वें मिनट) ने भी विजेता टीम की ओर से गोल दागे।
बेंगलुरू ने गोल की ओर दागे अपने छह शॉट में से पांच को गोल में बदला।
बेंगलुरू एफसी अब दो और छह अप्रैल को दो चरण के सेमीफाइनल में एफसी गोवा का सामना करेगा जबकि मुंबई सिटी एफसी प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।
भाषा सुधीर
सुधीर