मुंबई, 18 मार्च (भाषा) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) गुरुवार को यहां अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह में अपनी 2023-24 की रणजी ट्रॉफी विजेता टीम, पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर और पूर्व भारतीय महिला कप्तान डायना एडुल्जी को सम्मानित करेगा।
अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली रणजी टीम ने पिछले सत्र में रिकॉर्ड 42वां रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था।
एमसीए की विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुंबई के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक वेंगसरकर को 2022-23 के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार, जबकि भारत में महिला क्रिकेट की अग्रणी एडुल्जी को उनके शानदार करियर के लिए सम्मानित किया जाएगा।
प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी को क्रिकेट प्रशासन में उनकी दशकों की सेवा के लिए जबकि प्रवीण बर्वे को मुंबई क्रिकेट में उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर पिछले दो सत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न आयु वर्ग (पुरुष और महिला) के खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
भाषा
पंत
पंत